सभी धर्मों का सम्मान करने वाला ही बनेगा जिलाध्यक्ष : मोहन मरकाम
सभी धर्मों का सम्मान करने वाला ही बनेगा जिलाध्यक्ष : मोहन मरकाम
लोहरदगा़ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष चयन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी. इस मौके पर एआइसीसी पर्यवेक्षक मोहन मरकाम, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह चेरो और सांसद सुखदेव भगत उपस्थित थे मोहन मरकाम ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संगठन को मजबूत करने के प्रयास में है. इसके तहत झारखंड, पंजाब, उत्तराखंड और ओडिशा में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य बूथ स्तर से लेकर पंचायत, प्रखंड और जिला कमेटी तक चुनाव पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराना है. कांग्रेस के संविधान के तहत सभी धर्मो को अपने साथ लेकर चल सके ऐसे जिला अध्यक्ष का चुनाव सभी वर्गों की रायसुमारी से किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत होगा तभी पार्टी संसदीय और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकेगी. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हुं कि मुझे गुजरात में पर्यवेक्षक बनने का मौका मिला. कांग्रेस पार्टी में गहराई है, कांग्रेस पार्टी की मंशा है कि बिना किसी पूर्वाग्रह के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का संकलन किया जाये. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष संगठन और पार्टी के बीच सेतु का काम करेंगे और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पार्टी उच्च कमान तक पहुंचाएंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को सशक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि संगठन घर की नींव की तरह है, जिसे मजबूत किया जाये तभी पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में जनता को राहत दी जाती थी, लेकिन वर्तमान में सत्ता में बैठे लोग केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह चेरो ने कहा कि जिला अध्यक्ष का चुनाव सभी वर्गों की भागीदारी से कराना सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि समाज के सभी वर्ग कांग्रेस से जुड़ें और संगठन मजबूत हो. इस अवसर पर जेपीसीसी पर्यवेक्षक राजेश गुप्ता, पीयूष कोसरे महासचिव छत्तीसगढ़, जिला अध्यक्ष सुखैर भगत, जिला परिषद अध्यक्ष रीना भगत, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, नेसार अहमद प्रदेश प्रतिनिधि, मोहन दुबे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अलोक साहू इंटक जिला अध्यक्ष एवं सीमा प्रवीण महिला जिला अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
