भंडरा में सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर

भंडरा में सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर

By SHAILESH AMBASHTHA | December 22, 2025 10:01 PM

भंडरा़ भंडरा-लोहरदगा सड़क पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान सुनील उरांव 28 वर्ष, पिता हरी उरांव गुमला निवासी के रूप में हुई है. बाकी दो घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है, पुलिस मामले की जांच कर घायलों के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संजय ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी. दो अन्य व्यक्ति अति गंभीर रूप से घायल थे. घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शिक्षा के बिना मानव जीवन और विकास अधूरा : बीडीओ

कैरो. प्रखंड के डॉ अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी (पीटीएम) हुई. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ छंदा भटाचार्य का स्वागत प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है. जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना विकास की कल्पना संभव नहीं है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाध्यापक गणेश शास्त्री ने बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कामयाब बनाने में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है. अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई और गतिविधियों की निरंतर देखभाल करनी चाहिए. उनके सहयोग के बिना विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बनाना संभव नहीं है. संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों को बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन और विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया गया. इस मौके पर शिक्षक राजेश कुमार साहू, मनौवर हुसैन, नाजिर आलम खान, पवन मिंज, सुषमा लता डांग, विनीत कुमार, नीलिमा मुंडा, नईम अंसारी सहित काफी संख्या में अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है