जय श्रीराम समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को मिला समर्थन

जय श्रीराम समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को मिला समर्थन

By SHAILESH AMBASHTHA | August 24, 2025 8:37 PM

लोहरदगा़ खेमाराज स्मृति भवन के प्रांगण में जय श्रीराम समिति की अहम बैठक जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के संरक्षक, कोर कमेटी के सदस्य, जिला, नगर और प्रखंड पंचायत के पदाधिकारी, सदस्य तथा जिले के गण्यमान्य लोग मौजूद थे. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, केंद्रीय महावीर मंडल और योगी सेना सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बैठक में दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा. सभी की बात सुनने के बाद जिले के गण्यमान्य व्यक्तियों और सनातनी भाइयों ने निर्णय लिया कि जय श्रीराम समिति के निर्वाचित पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप साहू और कोषाध्यक्ष विक्की कसेरा को पद से हटाने का कोर कमेटी का फैसला गलत था. इन्हें अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने दिया जायेगा. इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि कोर कमेटी की जगह अब 21 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया जायेगा, जो संगठन के संचालन को और बेहतर बनाने में सहयोग करेगी. बैठक में सुनील कुमार अग्रवाल, प्रदीप साहू, लाल ओंकार नाथ शाहदेव, अजय पंकज, गुप्तेश्वर प्रसाद, राजीव रंजन, सूरज अग्रवाल, दया सिंह, जीवन महतो, मोहन दुबे, रोहित साहू, रितेश साहू, अशोक साहू, प्रेम प्रजापति, देवेंद्र कुमार मंडल, आनंद पांडे, विनोद राय, विनोद सोनी, राजेश महतो, परमेश्वर साहू, कपिल देव मिश्रा, सुषमा सिंह, अजय सोनी, ओम महतो, अनूप गुप्ता, विक्की कसेरा, दीपक पासवान, हेमंत बर्मा, अंगद महतो, कुणाल वर्मा, महावीर साहू, जागेश्वर साहू, अशोक रजक, विपुल तमेड़ा, मनोज साहू, नरेश कुमार, अनिल उरांव, सरोज प्रजापति, निश्चय वर्मा, रवि कुमार वर्मा और नागेंद्र प्रजापति समेत काफी संख्या में सदस्य व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है