शादी का झांसा देकर नाबालिग ने युवती का किया यौन शोषण, केस, गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिग ने युवती का किया यौन शोषण, केस, गिरफ्तार
कुड़ू़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एक नाबालिग पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कुड़ू थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया. युवती ने कुड़ू थाना को दिये लिखित आवेदन में बताया है कि किशाेर का उसके साथ फोन से बातचीत शुरू हुआ इसके बाद एक दिन किशोर युवती के घर पहुंच गया तथा प्रेम-प्रसंग करने की बात कहते हुए हाथ पकड़ लिया. यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा. फोन से जानकारी लेने के बाद किशोर लड़की के घर पहुंच जाता था तथा शादी करने की बात कहता था. इसी बीच एक दिन किशोर ने जबरन छेड़खानी शुरू कर दी तथा शादी करने की बात कह कर शारीरिक संबंध बना लिया इसके बाद लगातार पिछले कई माह तक शादी करने की बात कह कर यौन शोषण करता रहा. युवती जब भी शादी करने के लिए दबाव बनाती तो वह नाबालिग होने की बात कहकर टाल देता था. दो दिन पहले वह युवती के घर पहुंचा तथा अकेला पाकर शारीरिक संबंध बनाया इसी बीच युवती के परिजन घर पहुंच गये और मामले का खुलासा हो गया. मंगलवार को युवती परिजनों के साथ थाना पहुंची तथा नाबालिग पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हिरासत में लिया और बुधवार को बाल सुधार गृह भेज दिया़ जबकि युवती का मेडिकल जांच कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
