हरितालिका तीज की तैयारी में रंगा बाजार, मेहंदी से सजी सुहागनें

हरितालिका तीज की तैयारी में रंगा बाजार, मेहंदी से सजी सुहागनें

By SHAILESH AMBASHTHA | August 25, 2025 10:05 PM

भंडरा़. अखंड सुहाग और पति की दीर्घायु के लिए मनाये जाने वाले पर्व हरितालिका तीज की तैयारी में सुहागन महिलाएं जोर-शोर से जुट गईं हैं. बाजार में नये कपड़े, पूजा सामग्री और श्रृंगार के सामानों की खरीदारी हो रही है. खासतौर पर इस पर्व पर बनने वाली पारंपरिक मिठाई पेड़किया बनाने में लोग व्यस्त हैं. सुहागिन महिलाओं के बीच मेहंदी लगाने का उत्साह चरम पर है. ब्यूटी पार्लरों में मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. कई मेहंदी आर्टिस्ट घर-घर जाकर डोर टू डोर सेवा भी दे रहे हैं, वहीं कई महिलाएं पार्लर पहुंचकर मेहंदी लगवा रही हैं. बाजार में पूजा सामग्री, फल और श्रृंगार से जुड़े सामानों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है. हर तरफ तीज का उल्लास और उत्साह का माहौल नजर आ रहा है. ट्रांसफार्मर जलने से मिशन चौक से महावीर चौक का इलाका अंधेरे में डूबा, लोग परेशान

लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के मिशन चौक पर ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले दो दिनों से लोग परेशान हैं. शहर के मिशन चौक से महावीर चौक का इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी के लिए पानी की भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. त्योहारों के इस मौसम में महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. बिजली विभाग के अधिकारी यहां ट्रांसफार्मर बदलने के बजाय खामोश हैं. लोगों ने जिले के उपायुक्त से गुहार लगायी है कि इस क्षेत्र में अबिलंब नया ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली व्यवस्था बहाल की जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है