सेन्हा में बारिश से कई कच्चे घर ध्वस्त, परिवार बेघर
सेन्हा में बारिश से कई कच्चे घर ध्वस्त, परिवार बेघर
सेन्हा़. प्रखंड क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश से कई कच्चे घर ढह गये हैं. प्रखंड मुख्यालय के समीप सरना टोली निवासी दशरथ साहू का घर रात करीब 9 बजे गिर गया. घटना के वक्त परिवार के लोग सो रहे थे, लेकिन समय रहते बाहर निकल जाने से सभी सुरक्षित बच गये. इसी तरह मुर्की तोड़ार पंचायत अंतर्गत शिवराज महतो और विक्रम महतो का भी घर ध्वस्त हो गया. घर गिरने से दैनिक उपयोग की कई सामग्रियां मलबे में दबकर नष्ट हो गयी. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और भयभीत हैं. उन्होंने आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने और तत्काल आवास निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की है. शराबबंदी व तेज रफ्तार पर सख्ती, थाना प्रभारी ने मांगा सहयोग किस्को. बगड़ू थाना क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी और तेज रफ्तार बाइक के खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने ग्रामीणों और महिला संगठनों से सहयोग की अपील की. थाना परिसर में हुई बैठक में ग्रामीणों ने शराब पीकर हो रही दुर्घटनाओं और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही लोहरदगा-पेशरार मुख्य सड़क पर स्टंटबाजी और तेज रफ्तार बाइक से होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता जतायी. थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी. महिला संगठन आगे आयें, पुलिस हर संभव सहयोग करेगी. साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
