लोकपाल ने मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया

मनरेगा लोकपाल इंदु तिवारी ने पेशरार प्रखंड के अति सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र के सीरम पंचायत का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 6:23 PM

फोटो निरीक्षण करते अधिकारी किस्को. मनरेगा लोकपाल इंदु तिवारी ने पेशरार प्रखंड के अति सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र के सीरम पंचायत का भ्रमण किया. निरीक्षण के क्रम में लोकपाल के द्वारा मक्का, मुर्मू, माची, रुबैद, सीरम, सांगोडीह का भी भ्रमण किया गया. मौके पर आबिद अंसारी का सिंचाई कूप योजना, जाहिद अंसारी का मिश्रित बागवानी योजना, रेनू उरांव का मिश्रित बागवानी, जगन्नाथ उरांव का बिरसा संवर्धन सिंचाई योजना, गुलथ सिंह का सूकर शेड योजना एवं अन्य शेड योजना, डोभा, शूकर शेड इत्यादि मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सही तरीके से डोभा बनाने, कुआं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही भ्रमण के दौरान उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर सीरम पंचायत के पंचायत सचिव सुरेंद्र गुप्ता, मुखिया भागवत खेरवार, बीपीओ तौसीफ इस्लाम, रोजगार सेवक, तबरेज आलम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version