कैरो प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात जुटे हैं लोगों की सेवा में, 13 माह से ड्यूटी आवर के बाद भी कर रहे हैं मरीजों की सेवा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैरो के डॉ राकेश कुमार, एएनएम राजमनी मिंज के अलावा सहिया द्वारा कोरोना जांच व वैक्सीनेशन में सहयोग किया जा रहा है. वहीं प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 26 गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना जांच व टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना के लक्षण पाये जाने पर मरीज को होम आइसोलेशन में रहने व सावधानी बरतने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही उनकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में लगातार टीकाकरण का काम हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2021 1:49 PM

Jharkhand News, Lohardaga News लोहरदगा : प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्तर की सुविधा उपलब्ध है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैरो में एक डॉक्टर व एक एएनएम पदस्थापित हैं. वहीं जीएनएम, लेब टेक्नीशियन का पद रिक्त पड़ा है. कैरो प्रखंड क्षेत्र ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं है. डॉक्टर अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो को कोरेंटिन सेंटर बनाया गया है, जहां प्रवासी मजदूरों को रखा गया है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैरो के डॉ राकेश कुमार, एएनएम राजमनी मिंज के अलावा सहिया द्वारा कोरोना जांच व वैक्सीनेशन में सहयोग किया जा रहा है. वहीं प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 26 गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना जांच व टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना के लक्षण पाये जाने पर मरीज को होम आइसोलेशन में रहने व सावधानी बरतने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही उनकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में लगातार टीकाकरण का काम हो रहा है.

कैरो प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश कुमार का कहना है कि प्रखंड में 13 माह से स्वास्थ्य कर्मी अपने निर्धारित समय से अधिक समय तक मरीजों को सेवा दे रहे हैं. वहीं ग्रामीण स्तर पर सहिया का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रखंड में प्रवासी मजदूरों को कोरेंटिन करने के लिए डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय में 50 बेड वाला सेंटर बनाया गया है. वहां रहने-खाने की सुविधा उपलब्ध है. डॉ राकेश कुमार से मोबाइल नंबर 9431776305 पर संपर्क कर लोग सहायता लेते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version