लोहरदगा में मिले 67 नये संक्रमित, मरीजों की संख्या पहुंची 224

लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 67 कोरोना संक्रमित पाये गये. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 224 हो गयी.

By Prabhat Khabar | January 9, 2022 1:17 PM

लोहरदगा : जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 67 कोरोना संक्रमित पाये गये. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 224 हो गयी. वहीं 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन लगातार सख्ती बरत रही है. जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. वैक्सीनेशन के कार्य में भी तेजी लायी गयी है. किशोरों को भी टीका लगाया जा रहा है. लोहरदगा जिला मे बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार सख्ती बरती जा रही है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल लोहरदगा में कोरोना को लेकर व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. मरीजों के लिए दवाई, बेड, चिकित्सा उपकरण तैयार है. लोग सावधानी बरतें.

भंडरा में मिले चार नये संक्रमित

भंडरा. प्रखंड सहित पूरे जिले में वैश्विक महामारी कोरोना का रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. संक्रमित मामलों में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट में प्रखंड में चार नये केस आये हैं. जिसमें एक कर्मी एव तीन अन्य ग्रामीण शामिल हैं. इस प्रकार प्रखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 11 हो गये हैं. शुक्रवार को दो स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव मरीज मिले थे.

जबकि शनिवार को कुल चार नये मरीज मिलने के बाद प्रखंड में कुल सक्रिय मामले 11 हो गये हैं. इन सभी को होम कोरेंटाइन में रखा गया है. इधर सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने की कोशिश करें.

Next Article

Exit mobile version