धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर को सभी मिल कर बचायें : रोहित उरांव
आदिवासी कला केंद्र भवन कुटमु लोहरदगा में कांग्रेसी नेता रोहित उरांव ने लोहरदगा के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकड़ों पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर का वितरण किया
फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. आदिवासी कला केंद्र भवन कुटमु लोहरदगा में कांग्रेसी नेता रोहित उरांव ने लोहरदगा के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकड़ों पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर का वितरण किया. उन्होंने करमा पर्व के अवसर पर लोहरदगा वसियों को यह सौग़ात दी. रोहित उरांव ने कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में हमें अपने धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को मिल जुलकर बचाए रखने की ज़रूरत है. चूंकि यह हम आदिवासियों की पहचान है , पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर का समाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व बहुत गहरा है. और यह पर्व त्योहारों में अलग छाप छोड़ती है, जब मांदर बजता है तब गांव या टोला के सभी लोग एकत्र होकर गीत, नृत्य और उत्सव में भाग लेते हैं .यह सामाजिक समरसता और एकजुटता को बढ़ावा देता है इसके साथ साथ कर्मा पर्व की तैयारी को लेकर भी मांदर का वितरण किया जा रहा है, ताकि त्योहार में कोई कमी ना रह जाये. मौक़े पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जलेश्वर उरांव, बासुदेव उरांव, सोमदेव उरांव, विरेंदर उरांव, चमरा उरांव, सोमरा उरांव, राजू उरांव, विशाल डुंगडुंग, असलमअंसारी, भूषण पाहन, अजय उरांव, मगदली उरांव, संकर उरांव, इंद्रजीत तिग्गा, सल्लू उरांव, कुलदीप खाखा, सुनील उरांव, मोनू मुंडा, बिरसा उरांव, संगीता उरांव राजकुमार कुमार, चिंता उरांव, शीला उरांव, आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
