कुड़ू के पूर्वी क्षेत्र में भ्रमण कर रहा तेंदुआ, वन विभाग कुछ बताने को तैयार नहीं

हाथियों के झुंड के बाद एक जंगली तेंदुआ प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है.

By VIKASH NATH | August 29, 2025 11:16 PM

फोटो कोकर इलाके में भ्रमण करता तेंदुआ कुड़ू लोहरदगा : हाथियों के झुंड के बाद एक जंगली तेंदुआ प्रखंड के पुर्वी क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. गुरूवार देर रात लगभग दस बजे मकान की छत से एक युवक ने तेंदुआ को कोकर पतराटोली के बाद बडमारा की तरफ जातें देखा इसके बाद इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. तेंदुआ बडमारा के बाद चडरा पहाड़ में चला गया है. बताया जाता है कि गुरुवार देर रात लगभग दस बजे कोकर पतराटोली का एक ग्रामीण अपने मकान के छत पर टहल रहा था इसी बीच मुख्य सड़क पर एक तेंदुआ नजर आया. तेंदुआ धीरे-धीरे आगे जा रहा था. तेंदुआ के क्षेत्र में भ्रमण होने तथा एक खेत में बैठने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस फोटो तथा वीडीयो की पुष्टि नहीं करता है.मामले को लेकर कुड़ू वन विभाग के प्रभारी वनपाल विपिन टोप्पो से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वनपाल ने कोई जवाब नहीं दिया है. वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कैरो लोहरदगा. पंचायत कैरो में शुक्रवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शाखा प्रबंधक विकास भगत के नेतृत्व में किया गया.जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जनधन खाता,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना ,केसीसी ऋण,केवाईसी सहित बैंक से सबंधित योजना का विस्तृत जानकारी एफएलसी अनिल कुमार के द्वारा दी गयी. वहीं शाखा प्रबंधक विकास भगत ने उपथित लोगो को बैंक के नाम पर फर्जी कॉल,या लॉटरी के नाम पर लालच देकर ठगी करने वाले से बचने का उपाय बतलाया. सभी से आग्रह किया कि मोबाईल पर कंही से भी बैंक के नाम पर कॉल आता है और ओटीपी आदि की मांग की जाती है तो नही दे. सीधे बैंक से मिल कर अपनी समस्या का समाधन पायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है