खेलो झारखंड प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में खो-खो, कुश्ती और वुशु मुकाबले शुरू
खेलो झारखंड प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में खो-खो, कुश्ती और वुशु मुकाबले शुरू
लोहरदगा़ झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा के तत्वावधान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के द्वितीय चरण का आयोजन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय नदिया और हिंदू उच्च विद्यालय में किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीपीओ मोनीदीपा बनर्जी, प्रभाग प्रभारी आकाश कुमार, शारीरिक शिक्षकों और प्रतिभागियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में बालक व बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें जिले के सातों प्रखंडों के सरकारी मध्य, उच्च, केजीबीवी और एकलव्य विद्यालयों की कुल 38 विजेता टीमों ने भाग लिया. वहीं, कुश्ती में ओपन ट्रायल प्रतियोगिता करायी जा रही है, जिसमें विजयी खिलाड़ी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. 29 अगस्त को बैंड प्रतियोगिता केजीबीवी और सीएम एसओइ कुजरा में तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिता डाइट चिरी परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित होगी. प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. सभी मैच का संचालन जिले के रजिस्टर्ड रेफरी और शारीरिक शिक्षकों की देखरेख में किया जा रहा है. सड़क हादसे में दो घायल, रांची रिम्स रेफर
कुड़ू. नेशनल हाइवे 39, कुड़ू–रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के हेंजला और राजरोम के बीच दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों का कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव निवासी जुनैद अंसारी कुड़ू से अपने घर जा रहा था, जबकि हेंजला नावाटांड़ निवासी मुनेश्वर यादव बाइक से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान दोनों बाइकों में टक्कर हो गयी और दोनों सड़क पर गिर गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
