दुर्भाग्य : 30 वर्ष पूर्व बनी अर्रू से साके तक की सड़क की स्थिति है जर्जर, विद्यार्थियों ने खुद की सड़क की मरम्मत

इधर, क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि 35 गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला यह एकमात्र पथ है. प्रतिदिन यहां से सैकड़ों वाहन और हजारों लोग गुजरते हैं. इस पथ पर इतने गड्ढे हैं कि यहां पैदल चलना भी मुश्किल है. ग्रामीण बीमारी की स्थिति में ज्यादा परेशान होते हैं. विद्यार्थियों द्वारा सड़क मरम्मत का काम करने से लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि इससे हमारे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कुछ सीखने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar | February 24, 2021 1:59 PM

jharkhand news, lohardaga news लोहरदगा : सरकार और जनप्रतिनिधियों के पास जब फरियाद कर थकने के बाद विद्यार्थियों ने खुद सड़क मरम्मत का बीड़ा उठाया. लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के अर्रू से साके आठ किलोमीटर लंबी आरइओ पथ की बदहाल स्थिति से लोग परेशान हैं. इस सड़क की नंदलाल उच्च विद्यालय अर्रू के विद्यार्थियों ने मरम्मत कर एक मिसाल पेश किया है. विद्यार्थियों ने बताया कि सड़क की जर्जर स्थिति से यहां लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए हमलोगों ने प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर ईंट, पत्थर और बालू डालकर सड़क के गड्ढों को भरने का काम किया. जहां तक हो सका सड़क के गड्ढे भरे गये.

इधर, क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि 35 गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला यह एकमात्र पथ है. प्रतिदिन यहां से सैकड़ों वाहन और हजारों लोग गुजरते हैं. इस पथ पर इतने गड्ढे हैं कि यहां पैदल चलना भी मुश्किल है. ग्रामीण बीमारी की स्थिति में ज्यादा परेशान होते हैं. विद्यार्थियों द्वारा सड़क मरम्मत का काम करने से लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि इससे हमारे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कुछ सीखने की जरूरत है.

धरधरिया फॉल भी इसी पथ से जाते हैं लोग :

इस पथ का निर्माण लगभग 30 वर्ष पहले हुआ था. सड़क बिलकुल जर्जर स्थिति में है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के समय सांसद सुदर्शन भगत ने इस सड़क को बनवाने की बात लोगों से कही थी. चुनाव गुजर गया लेकिन सड़क ज्यों की त्यों रह गयी. इसी पथ से लोग धरधरिया फॉल भी जाते हैं. धरधरिया इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. पथ की जर्जर स्थिति के कारण लोग धरधरिया फॉल जाना लगभग छोड़ दिये.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version