जनवल शिव मंदिर का चापाकल खराब, परेशानी

किस्को प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है

By ANUJ SINGH | June 8, 2025 8:22 PM

किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है.जिससे लोग परेशानी हो रही है. जिसका असर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में गर्मी का प्रभाव के साथ दिखने लगा है.परहेपाठ पंचायत के जनवल गांव के शिवमंदिर के समीप चापाकल एक वर्ष से अधिक समय से खराब पड़ा है.चापाकल के खराब होने से मंदिर में पूजा पाठ के लिए जल के अभाव से श्रद्धालुओं के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मंदिर में श्रद्धालु पूजा पाठ के लिए हर दिन पहुंचते है. जहां पूजा पाठ के लिए पेयजल की भारी समस्या होती है.अगर भूल चुक पानी लेकर नही आने से लौट कर वापस जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि चापाकल के खराब होने की सूचना विभाग को दिए गया है.लेकिन मरम्मत नहीं हो सका है. लोगों ने अविलंब चापाकल की मरम्मत करने की मांग किया है, ताकि पूजा-पाठ एवं पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है