जय श्रीराम समिति ने निकाली शोभायात्रा

जय श्रीराम समिति के तत्वावधान में नववर्ष विक्रम संवत् के शुभ अवसर पर ललित नारायण स्टेडियम से शोभायात्रा निकाली गयी,

By DEEPAK | March 30, 2025 8:57 PM

लोहरदगा. जय श्रीराम समिति के तत्वावधान में नववर्ष विक्रम संवत् के शुभ अवसर पर ललित नारायण स्टेडियम से शोभायात्रा निकाली गयी, जो बरवाटोली, मिशन चौक, महावीर चौक,अप्पर बाजार,थाना टोली, अमला टोली, पावरगंज,साइडिंग, बाबामठ होते हुए पावरगंज न्यू रोड होकर पुनः ललित नारायण स्टेडियम पहुंची. शोभायात्रा के दौरान सनातनी महिला, पुरुष व बच्चे केसरिया रंग में रंगे भगवा पताका लहराते हुए जय श्रीराम,जय सरना, नववर्ष मंगलमय हो, विक्रम संवत अमर रहे, हिंदू नववर्ष की जय हो के नारों से पूरा लोहरदगा जिला गुंजायमान रहा. कई संगठनों ने जगह-जगह शरबत पानी की व्यवस्था की थी. खासकर नारी शक्ति की महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया, जिसकी सभी ने सरहाना की. शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुद शोभायात्रा के साथ चल रहे थे साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी शोभा यात्रा का निरीक्षण किया जा रहा था. नगर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा ने ललित नारायण स्टेडियम में पहुंचकर सभा का रूप ले लिया. मंच में सभी अतिथियों समेत जिला, नगर, प्रखंड, पंचायत पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ऋषि नाथ शाहदेव ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है, सनातन की रक्षा के लिए सभी सनातनियों तथा हिंदू संगठनों को एकजुट होना होगा. अतिथियों के संबोधन के पश्चात भंडारे व भक्ति जागरण का आयोजन लोहरदगा के प्रसिद्ध कलाकार मास्टर धनेश व उनकी टीम ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषि नाथ शाहदेव, विशिष्ट अतिथि संजय वर्मा, रांची नगर हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष सुजीत सिंह, आरपी अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, छोटन महली, लखन साहू, प्रदीप राणा, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष रितेश साहू, महावीर मंडल अध्यक्ष विपुल तमेड़ा, योगी सेना अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, समिति संरक्षक रमेश उरांव, सुषमा सिंह, परमेश्वर साहू, अजय सोनी, अनूप गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रदीप साहू,रक्त संग्रह अध्यक्ष सह संगठन मंत्री जीवन राज मेहता, ओम महतो, अनिल उरांव, नगर अध्यक्ष दीपक साहू, अनामिका भारती, महावीर साहू आदि मौजूद थे. मंच का संचालन प्रमोद प्रजापति ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है