खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : डॉ ताराचंद

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा में खेल विभाग की ओर से गुलेल और गेंड़ी प्रतियोगिता हुई

By VIKASH NATH | August 29, 2025 11:08 PM

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर आयोजित प्रतियोगिता में बोले उपायुक्त राष्ट्रीय खेल दिवस गुलेल और गेंड़ी प्रतियोगिता का आयोजन फोटो खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते डीसी डीडीसी एवं अन्य लोहरदगा. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा में खेल विभाग की ओर से गुलेल और गेंड़ी प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ ताराचंद, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व अन्य अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद की तस्वीर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की. कार्यक्रम में उपायुक्त ने मुख्य अतिथि के रूप से कहा कि आज हम हॉकी के जादूगर कहे जानेवाले मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप से मना रहे हैं. मेजर ध्यानचंद का फील्ड हॉकी में भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है. एक समय में भारतीय फील्ड हॉकी की टीम विश्व में नंबर एक की टीम हुआ करती थी जो मेजर ध्यानचंद के कारण था. आज हम क्रिकेट, शतरंज, तीरंदाजी जैसे खेलों में आगे हैं. महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका कुमारी जैसे खिलाड़ी को सभी पहचानते हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा, खूंटी जिले की अधिकतर खिलाड़ी हैं. लोहरदगा जिला में भी हॉकी खिलाड़ी तैयार किये जाने की पूरी संभावनाएं हैं. यहां के खिलाड़ियों में क्षमता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी कैरियर उपायुक्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ आज खेल के क्षेत्र में भी कॅरियर की बहुत संभावनाएं हैं. आप अगर किसी पसंदीदा खेल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो बहुत संभावनाएं हैं. खेल हमारे संस्कृति का हिस्सा रहा है. आप प्रयास करें तो जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान खेल के क्षेत्र में बना सकते हैं. ओलिंपिक में मेडल की संख्या बढ़ाने की जरूरत उपायुक्त ने कहा कि देश की आबादी के अनुपात में ओलंपिक खेलो में मेडल की संख्या काफी कम है जिसे बढ़ाने की जरूरत है. हमारे खिलाड़ियों को अधिक मेहनत की जरूरत है जिससे वे ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत सकें. सभी जगह से खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए. सिर्फ विद्यालय स्तर तक नहीं बल्कि आप इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए प्रयासरत रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है