असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है होली
असत्य पर सत्य की जीत होलिका दहन तथा रंगो का त्योहार होली प्रखंड क्षेत्र मे शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. होली के त्योहार मे किसी प्रकार का खलल ना हो, इसके लिए थाना प्रभारी, प्रभारी बीडीओ सह सीओ तथा सीओ के नेतृत्व में पुलिस जवान लगातार निगरानी करते रहे
कुड़ू. असत्य पर सत्य की जीत होलिका दहन तथा रंगो का त्योहार होली प्रखंड क्षेत्र मे शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. होली के त्योहार मे किसी प्रकार का खलल ना हो, इसके लिए थाना प्रभारी, प्रभारी बीडीओ सह सीओ तथा सीओ के नेतृत्व में पुलिस जवान लगातार निगरानी करते रहे. होलिका दहन के दूसरे दिन शनिवार को दिनभर ग्रामीणों, युवाओं तथा बच्चों ने होली का आनंद लिया. बताया जाता है कि गुरुवार देर रात्रि लगभग 12 बजे असत्य पर सत्य की जीत के स्वरूप मनाया जाने वाला होलिका दहन मनाया गया. पहान महेश भगत तथा सुरज भगत ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानो बस स्टैंड, बाजारटांड़, रामनगर मे फगुवा काटा गया. बताया जाता है कि रामनगर मे धोबी महासंघ ने होलिका दहन का विशेष आयोजन किया था. होलिका दहन के बाद शनिवार को सुबह से ही बच्चों से लेकर युवाओं तथा अधेड़ों की टोली होली खेलने निकल पड़े. कही कपड़ा फाड़ होली तो कही सुखी होली का आयोजन किया गया. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम रही. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर होली खेली गयी. रामनगर मे होलिका दहन को सफल बनाने में जयधन बैठा, सुजित रजक, गौतम रजक, आरजू कुुुुमार बैठा, पचु बैठा, रामजीत बैठा, अधनु बैठा, कमल बैठा, अरबिंद रजक छोटू , विष्णु बैठा, बुधन बैठा, कृष्णा बैठा, जगबीर बैठा, अमित कुमार,सुरज बैठा, बरूण बैठा, विकास पासवान समेत अन्य का मुख्य योगदान रहा. बस स्टैंड में आयोजित कपड़ा फांड होली के सफल आयोजन में आकाश कुमार राजा,आनंद कुमार यादव, गौरव मुखर्जी,रौनक कुमार, सुबोध पासवान जंगलू,बिनोद बैठा, विशाल कुमार, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता,तारा लायक,रामदेव यादव, दीपक पासवान सौरभ मुखर्जी, अभिषेक कुमार रिंकू सहित अन्य का मुख्य योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
