हरभजन सिंह ने पूर्व राज्यसभा सांसद से की मुलाक़ात
भारत के धुरंधर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंच मुलाक़ात की.
By VIKASH NATH |
March 27, 2025 4:01 PM
सांसद से मिलते क्रिकेटर हरभजन सिंह
...
लोहरदगा.भारत के धुरंधर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंच मुलाक़ात की. मौक़े पर हरभजन सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए धीरज प्रसाद साहू का आभार जताते हुए बताया कि वे लोहरदगा आकर काफ़ी प्रभावित हुए .लोहरदगा का मौसम, वहां की खूबसूरती और वहां के लोग मुझे बहुत अच्छे लगे. उन्होंने कहा कि साहू परिवार ने उनका एवं सुरेश रैना का खूब स्वागत किया. लोहरदगा जैसे छोटे से ज़िला में साहू परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जैसा माहौल बनाया ये बहुत बड़ी बात है. हरभजन सिंह ने कहा कि मैं और भी अपने साथी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ दोबारा लोहरदगा आना चाहूंगा. इस पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लंबी बातचीत के बाद यह तय हुआ कि कई अंतराष्ट्रीय स्तर के बड़े क्रिकेटर एवं रिटायर क्रिकेटर जल्द लोहरदगा आयेंगे और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. ताकि यहां की छुपी प्रतिभाएं सामने आ सके. श्री साहू ने कहा कि लोहरदगा में क्रिकेट का बड़ा हब बनेगा. जल्द ही लोहरदगा में क्रिकेट का बड़ा एवं भव्य आयोजन होगा जिसकी तैयारी ज़ोर शोर से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है