शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार संकल्पित : डॉ रामेश्वर उरांव
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार संकल्पित : डॉ रामेश्वर उरांव
कुड़ू़ राजकीयकृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कुड़ू में मंगलवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर अभिभावकों ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल और प्रबंधन समिति के प्रयासों की सराहना की. प्रतिभा निखारने के लिए राज्य में ही शुरू हुए कोचिंग सेंटर : विधायक : अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अब बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि झारखंड में ही कोचिंग सेंटर शुरू किये गये हैं. डॉ उरांव ने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यालय में ऐसा माहौल बनायें ताकि बच्चे खुले मन से शिक्षा ग्रहण कर सकें. उन्होंने शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ””””ड्राप आउट”””” बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ने पर जोर दिया. उपस्थिति और मानसिक विकास पर फोकस : बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता कुमारी निर्मला ने बताया कि छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं का मानसिक विकास किया जा रहा है. मौके पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीएसइ सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर, बीडीओ सह सीओ संतोष उरांव, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, उपप्रमुख ऐनुल अंसारी, वार्डन राखी कुमारी, अनिता कुजूर, महिमा शोभा कुजूर, नवाजीश अली, रूखसार बेगम, खुशबू कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
