जीवन में बेहतर करने के लिए अच्छी शिक्षा की जरूरत
रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विक्रम संवत् एवं नव वर्ष प्रतिपदा मनायी गयी.
लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विक्रम संवत् एवं नव वर्ष प्रतिपदा मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिति डॉ अशोक आचार्य, वीरेंद्र मित्तल , प्रधानाध्यापिका सुधा देवी ने किया. डॉ अशोक आचार्य ने कहा आज धरती माता का जन्मदिन है. भारत माता का जन्म 1 अरब 96 करोड़ 8 लाख 53 हजार 126 साल हो गये. उन्होंने कहा जीवन में अच्छा करना है, तो अच्छी शिक्षा प्राप्त करना भी होगा. विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल ने कहा सभी बच्चों को विक्रमादित्य के जैसे बनना चाहिए और अपने अंदर हमेशा धैर्य रखना चाहिए साफ सुथरा रहे अच्छे विचार रखें.विद्यालय के आचार्य सुधांशु कुमार ने कहा हम अपनी संस्कृति सभ्यता से कोसों दूर जा रहे हैं इसे जागृत करने के लिए विक्रम संवत नव वर्ष मनाया जाता है शिक्षा सभी विद्यालय में मिलती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने कहा आज विशेष दिन है. कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य आचार्य एवं बच्चे उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
