अपने लोगों के लिए कुछ करने का सौभाग्य मिलना ही जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है : सुखैर भगत
अपने लोगों के लिए कुछ करने का सौभाग्य मिलना ही जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है : सुखैर भगत
लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड के ग्राम डोका, पंचायत भड़गांव, सेन्हा, लोहरदगा में करम पर्व को लेकर चाला इंटरप्राइजेज एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखैर भगत के सौजन्य से 300 परंपरागत आदिवासी साड़ियां माता-बहनों के बीच वितरित की गयी. इस अवसर पर श्री भगत अपने पैतृक गांव पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी से उठकर आज जहां पहुंचे हैं, वह समाज और गांव के आशीर्वाद का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि अपने लोगों के लिए कुछ करने का सौभाग्य मिलना ही जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. मातृभूमि को नमन करते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे हमेशा गांव और समाज के साथ खड़े रहेंगे. श्री भगत ने कहा कि समाज की प्रगति में शिक्षा और परंपरा दोनों की समान भूमिका है. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पूरा माहौल भावुक हो उठा. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, लालदेव भगत, नारायण भगत, रामजीत भगत, सेराज अंसारी, रोहित उरांव, गोपाल साहू, सुरेश उरांव, नवनीत भगत सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे. तेली उत्थान समाज की बैठक छह को
लोहरदगा़ छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक छह सितंबर शनिवार को तेली धर्मशाला में दोपहर दो बजे होगी. इसकी जानकारी देते हुए प्रो शिवदयाल साहू ने बताया कि बैठक में 13 सितंबर को होने वाले तेली कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा, राज्य सभा सांसद आदित्य साहू के द्वारा तेली धर्मशाला लोहरदगा के लिए अनुशंसित राशि के संबंध में विचार-विमर्श एवं अन्य विषय पर विमर्श होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
