भंडरा में बेखौफ चल रहा जुआ का अड्डा, अपराध की आशंका से ग्रामीण चिंतित

भंडरा में बेखौफ चल रहा जुआ का अड्डा, अपराध की आशंका से ग्रामीण चिंतित

By SHAILESH AMBASHTHA | September 3, 2025 9:13 PM

भंडरा़. भंडरा प्रखंड में खुलेआम जुआ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन अड्डों पर जिले से बाहर के जुआरी भी पहुंचते हैं और लाखों रुपये का जुआ खेला जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस जुआ में अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी शामिल होते हैं, जिससे किसी बड़े अपराध की आशंका बनी रहती है. भंडरा के मल्हार टोली तसर बागान में सुबह सात बजे से 12 बजे तक जुआ का खेल चलता है. इसी तरह भैंसमुंदो गांव में भी सुबह सात से 12 बजे तक जुआ चलता है. इवनिंग शिफ्ट में दोपहर एक बजे से सीठा पहाड़ के पास जुआ खेलाया जाता है, जहां टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर से बड़ी संख्या में जुआरी पहुंचते हैं. जुआ संचालक चौक-चौराहों पर अपने लोगों को तैनात रखते हैं ताकि पुलिस की हलचल की जानकारी उन्हें तुरंत मिल सके. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन जुआ अड्डों पर त्वरित कार्रवाई की जाये, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराध की संभावना को रोका जा सके और लोगों में भयमुक्त माहौल बन सके. करम तेवासी टूगरी जतरा पांच को

भंडरा़ करम तेवासी टूगरी जतरा नवडीहा में पांच सितंबर को आयोजित की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करम पर्व के तीसरे दिन इस जतरा का आयोजन किया जाता है. इसमें आसपास के लोग और खोड़हा शामिल होते हैं. जतरा के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राजमणि उरांव, विशिष्ट अतिथि बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार, थाना प्रभारी रविरंजन कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य शामिल उरांव, पंचायत के मुखिया इंद्रदेव उरांव शामिल होंगे. जतरा का आयोजन नवडीहा गांव के ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है