पंचायत स्तर पर नशा, बाल विवाह और डायन प्रथा उन्मूलन के लिए समितियों का करें गठन : डॉ ताराचंद
पंचायत स्तर पर नशा, बाल विवाह और डायन प्रथा उन्मूलन के लिए समितियों का करें गठन : डॉ ताराचंद
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने पंचायत कर गोइठ में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सभी मुखियाजनों से संवाद किया और पंचायतों को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को सामाजिक कुरीतियों जैसे नशापान, बाल विवाह और डायन प्रथा से मुक्त करना प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसके लिए पंचायत स्तर पर वार्ड सदस्यों के सहयोग से समितियां गठित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त घरों के परिवारों को पंचायत भवनों में शिफ्ट करने और उनके लिए राशन की व्यवस्था करने का आदेश बीडीओ को दिया गया. वहीं, अंचल अधिकारियों से ऐसे घरों से संबंधित अभिलेख शीघ्र जिला को भेजने को कहा गया. जिन गांवों में जलजमाव है वहां पानी निकासी कराने और कीचड़युक्त पथों पर बालू व स्टोन डस्ट डालने का निर्देश भी संबंधित विभागों को दिया गया. उपायुक्त ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 31 अगस्त तक निबंधन कराने की अपील की. उन्होंने बताया कि गैर-ऋणी किसान मात्र एक रुपये की टोकन मनी देकर प्रज्ञा केंद्र में निबंधन करा सकते हैं जबकि ऋणी किसानों के लिए निबंधन बैंक स्तर से होगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहतर : स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उपायुक्त ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहतर है. यहां निःशुल्क इलाज उपलब्ध है, इसलिए कोई भी मरीज झोलाछाप डॉक्टरों के झांसे में न आयें. साथ ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने का निर्देश सभी मुखिया को दिया गया. रीडिंग कैंपेन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें : कार्यक्रम में सोशल ऑडिट यूनिट के सदस्यों ने ग्राम संसाधन व्यक्ति (वीआरपी) के चयन की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी. सभी मुखिया को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय पुरस्कार और तीन सितंबर को होने वाले रीडिंग कैंपेन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय जाएं और पठन-पाठन के दौरान कोई भी बच्चा बाहर न घूमे. परिवहन विभाग के वाहन जांच अभियान के संदर्भ में उन्होंने खासकर दोपहिया चालकों से हेल्मेट पहनकर चलने की अपील की. पंचायत उन्नति सूचकांक में सौ फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करें : सभी मुखिया को पंचायत उन्नति सूचकांक में सौ फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने, ग्रामसभा आयोजित कर कृषि, पशुधन और उद्यान विकास योजनाओं के लाभुकों का चयन करने, मजदूर पलायन की सूची तैयार करने, जैव विविधता पंजी संधारित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी करने और पीडीएस की नियमितता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, एसडीओ अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
