हुरहद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार घायल, मामला दर्ज

हुरहद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार घायल, मामला दर्ज

By SHAILESH AMBASHTHA | December 24, 2025 10:05 PM

कुड़ू़ थाना क्षेत्र के हुरहद गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट में चार लोग घायल हो गये. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी ह. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. प्रथम पक्ष की अफशाना खातून ने आवेदन में आरोप लगाया है कि गांव के साजिद आलम और उनकी पत्नी सोनी खातून ने उसके पिता अब्दुल शमद के साथ गाली-गलौज की और लाठी से सिर पर जानलेवा हमला किया. बीच-बचाव करने आये भाई और अन्य परिजनों को भी बेरहमी से पीटा गया. वहीं, दूसरे पक्ष के मो साजिद आलम ने आरोप लगाया कि जब वे घर के बाहर बैठे थे, तभी अब्दुल शमद, मो शाहिद, मो वाहिद, अफसाना खातून, तसलीमा खातून और मो आकिफ लाठी व तलवार लेकर पहुंचे और हमला कर दिया. इस हमले में साजिद का सिर फट गया, जिसमें छह टांके लगे हैं. साजिद के आवेदन पर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है