किसानों से मात्र एक रुपये में चना, आलू, सरसों और गेहूं फसल का बीमा किया जायेगा
किसानों से मात्र एक रुपये में चना, आलू, सरसों और गेहूं फसल का बीमा किया जायेगा
सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रखंड स्तरीय रवि फसल कर्मशाला का आयोजन किया गया. कर्मशाला का उद्घाटन जिप सदस्य राधा तिर्की, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, उप प्रमुख पॉल पन्ना और बीडीओ संग्राम मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिवेणी भगत ने बताया कि डिजिटल क्रॉप अप्रूवल के माध्यम से खेतों में लगी फसलों का सत्यापन, मृदा जांच और सर्वेयर द्वारा फसल सत्यापन किया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के 74,031 हेक्टेयर प्लॉट के फसल बीमा के लिए सर्वे किया जाना है. किसानों से मात्र एक रुपये में चना, आलू, सरसों और गेहूं फसल का बीमा किया जायेगा. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर, 7 जनवरी और 17 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में केसीसी कैंप लगाया जायेगा. जिप सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाना लक्ष्य है. मौके पर जनसेवक नागमनी उरांव, ओमप्रकाश साहू, अजय कुमार वर्माए एटीएम सुमन कुमार, रणजीत यादव, प्रकाश साहू, सुनील यादव, देवप्रसाद साहू, एतवा उरांव, मुनेश्वर साहू, देवप्रताप यादव समेत अन्य कृषक मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
