जिला के 25 के केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति का लाभ उठायें किसान : डॉ ताराचंद

जिला के 25 के केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति का लाभ उठायें किसान : डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | December 20, 2025 9:16 PM

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने समाहरणालय परिसर लोहरदगा से आपूर्ति विभाग के तीन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उपायुक्त ने किसानों से अपना धान जिला के निर्धारित 25 धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही जमा करने की अपील की. इसमें सरकार की ओर से किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपये की दर से एकमुश्त भुगतान किया जायेगा. जिला में धान अधिप्राप्ति 15 दिसंबर 2025 से प्रारंभ है. किसान अपना रजिस्ट्रेशन करायें : धान अधिप्राप्ति के किसान अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं ई-उपार्जन मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन के उपरांत अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं. साथ ही अद्यतन स्थिति देख सकते हैं. किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री नबंर 1967 या 180002125512 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जिला आपूर्ति कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है. 25 धान अधिप्राप्ति केंद्र : जिला में निर्धारित सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में 21 लैंपस और 4 एफपीओ शामिल हैं. 25 धान अधिप्राप्ति केंद्रों में लोहरदगा प्रखंड का हेसल लैंपस, निंगनी लैंपस, मन्हो लैंपस, बाघा लैंपस, जोरी लैंपस, कुडू प्रखंड का कोलसिमरी लैंपस, कुडू लैंपस, ककरगढ़ लैंपस, लावागाई लैंपस, चंदलासो लैंपस, किस्को प्रखंड का अरेया लैंपस, किस्को लैंपस, हेसापीड़ी लैंपस, खरकी लैंपस, जोडा सखुवा एफपीओ, सेन्हा प्रखंड का सेन्हा लैंपस, बुटी लैंपस, अलौदी लैंपस, सुखसंपदा एफपीओ, सेन्हा एग्रो एफपीओ, बदला लैंपस, कैरो प्रखंड का सढाबे लैंपस, हनहट लैंपस, नौशाद एग्रो एफपीओ और भंडरा प्रखंड का गडरपो लैंपस शामिल है. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, डीसीएलआर सुजाता कुजूर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है