केसीसी ऋण शिविर में किसानों को मिली जानकारी
केसीसी ऋण शिविर में किसानों को मिली जानकारी
सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में बीडीओ संग्राम मुर्मू की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय केसीसी ऋण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती और पशुपालन के लिए समय पर ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करना और बैंक व किसानों के बीच समन्वय स्थापित करना है. जिला सहायक कृषि पदाधिकारी मंगल नाथ साहू ने बताया कि छोटे एवं सीमांत किसानों को न्यूनतम दस्तावेजों के साथ त्वरित ऋण दिलाना विभाग की प्राथमिकता है. उन्होंने बैंक कर्मियों से आवेदनों की शीघ्र स्वीकृति का आग्रह किया. जानकारी दी गयी कि जिन 430 किसानों का पूर्व में ऋण माफ हुआ है, उनकी सूची कार्यालय में उपलब्ध है. ऐसे किसान ई-केवाइसी पूर्ण कर पुनः ऋण का लाभ ले सकते हैं. साथ ही, कृषि मित्रों को निर्देश दिया गया कि वे किसानों को रबी फसल (आलू, सरसों, गेहूं, चना) के बीमा के लिए प्रेरित करें. बीडीओ संग्राम मुर्मू ने बताया कि केसीसी खाते में नियमित लेन-देन करने पर ब्याज शून्य हो जाता है. उन्होंने किसानों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की. शिविर में विभिन्न बैंकों को 12 नये आवेदन प्राप्त हुए. आगामी सात और 17 जनवरी को पुनः प्रखंड परिसर में शिविर लगाये जायेंगे. मौके पर प्रभारी बीएओ त्रिवेणी भगत, एटीएम सुमन कुमार, बैंक प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव, संतोष कुजूर, संदीप कुमार सहित कई जनसेवक और किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
