केसीसी ऋण शिविर में उमड़े किसान, बैंक और आवेदकों के बीच की दूरी कम करने की पहल

केसीसी ऋण शिविर में उमड़े किसान, बैंक और आवेदकों के बीच की दूरी कम करने की पहल

By SHAILESH AMBASHTHA | December 24, 2025 10:03 PM

किस्को़ किस्को प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण जागरूकता एवं संवीकरण अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलको ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बैंक और किसानों के बीच की दूरी को कम करना और छोटे व सीमांत किसानों को न्यूनतम दस्तावेजों के साथ त्वरित ऋण उपलब्ध कराना है. शिविर में विभिन्न बैंकों को कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया (किस्को) को 24, बगरू को 13, बदला को 10 और बैंक ऑफ बड़ौदा को 03 आवेदन मिले. जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि वे केसीसी ऋण का उपयोग कृषि के साथ-साथ पशुपालन के लिए भी करें. उन्होंने यह भी बताया कि खाते में नियमित लेन-देन होने पर ब्याज की राशि शून्य हो जाती है. बीडीओ अरुण उरांव ने किसानों से आह्वान किया कि वे इस सुविधा का लाभ उठाकर कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें. बैंक ऑफ इंडिया (बदला) के प्रबंधक चंदन ने किसानों से इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की. शिविर के सफल संचालन में अंचलाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राणा अमित शर्मा, बीटीएम संजय, आराधना तिर्की और कृषक मित्रों सहित सैकड़ों किसानों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है