गिरे हुए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आया किसान, मौत
गिरे हुए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आया किसान, मौत
कुड़ू़. खक्सी गाढ़ा स्थित खेत में काम कर रहे चंदलासो गांव निवासी किसान भोला उरांव की मौत करंट लगने से हो गयी. खेत के पास ही 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार टूटा हुआ था, जिससे आसपास करंट फैल गया था. किसान की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जाता है कि जैसे ही भोला उरांव नदी के दूसरे छोर से पार कर खेत पहुंचा, वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उसका शव नदी में गिर गया. समीप काम कर रहे अन्य किसानों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल बिजली बंद करवायी और नदी से शव को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. चंदलासो पंचायत की मुखिया दसमति देवी भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे है़ं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
