ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी पर हुआ जानलेवा हमला, थाना में प्राथमिकी दर्ज
ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी पर हुआ जानलेवा हमला, थाना में प्राथमिकी दर्ज
लोहरदगा़ लोहरदगा-गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पर बीते 23 दिसंबर को बाबा मठ मोड़ के समीप जानलेवा हमला किया गया. इस घटना के बाद से ही ट्रक संचालकों में भारी रोष व्याप्त है. एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अभय सिंह पर काजू कुरैशी, इरशाद अहमद, गोल्डन कुरैशी, आसिफ अहमद व अन्य लोगों ने अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने अभय सिंह को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम बहुत बड़े एसोसिएशन के नेता बनते हो. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के कारण उनकी जान बच सकी. इस संदर्भ में लोहरदगा सदर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की पूरी जानकारी संगठन के संरक्षक व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को दी गयी है. श्री सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से एसोसिएशन का गठन हुआ है, हिंडाल्को कंपनी का एक कर्मचारी और उसके सहयोगी गुट बनाकर आये दिन गुंडागर्दी कर रहे हैं. आरोप है कि इस गुट में ऐसे लोग शामिल हैं जो स्वयं ट्रक मालिक भी नहीं हैं. एसपी से मिल सुरक्षा की गुहार लगायेंगे पदधारी : विगत सितंबर माह में पतरा टोली स्थित बैठक में भी हमला हुआ था और दो दिन पूर्व संगठन के सह-सचिव को भी धमकाया गया था. एसोसिएशन का कहना है कि निजी स्वार्थ के लिए की जा रही ऐसी अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसी क्रम में गुरुवार सुबह 11 बजे धीरज प्रसाद साहू के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है, जिसमें गुरूदारी, सेरेगदाग, भैंस बथान, अमती पानी और विमरला सहित सभी क्षेत्रों के ट्रक मालिकों को आमंत्रित किया गया है. संगठन का आरोप है कि हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि निर्दोष लोगों और उस समय नमाज पढ़ने गये व्यक्तियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की है. संगठन कल पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायेगा, क्योंकि पिछले दो महीनों से पदाधिकारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
