आधार अपडेट करने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है
राशन कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है.
भंडरा लोहरदगा. राशन कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसी दस्तावेज में नाम सही रहा तो लोगों को आयुष्मान भारत योजना, मंईयां सम्मान योजना जैसी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. इस बीच राशन कार्ड के लिए केवाईसी का काम भी चल रहा है, जो अंतिम चरण पर पहुंच चुका है. राशन कार्ड में केवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित कर दी गई है. इसके तहत राशन कार्ड के सभी सदस्यों का सत्यापन किया जा रहा है. जिसके लिए लोगों का आधार कार्ड पूरी तरह से दुरुस्त रहना जरुरी है. ऐसे में आधार कार्ड को सही करवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रखंड के 45 गावों के लिए फिलहाल एक मात्र प्रखंड कार्यालय मे आधार सेंटर संचालित है जिसमे प्रति दिन भारी भीड़ उमड़ रही है. सेंटर पर हर रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. इस संदर्भ में यूआईडी बनाने वाले राधे कुमार ने बताते हैं कि प्रखंड मे एक मात्र सेंटर पर आधार कार्ड बनाने, इसे सुधारने का काम चल रहा है. पूर्व मे प्रखंड के सभी पंचायत मे आधार सेंटर संचालित था पर जनवरी से सभी पंचायत मे आधार अपडेट बंद है. जिससे आधार सेंटर पर लोगों की अधिक भीड़ उमड़ पड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
