कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग व समाज का संगठन है : सांसद

कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग व समाज का संगठन है : सांसद

By SHAILESH AMBASHTHA | December 29, 2025 8:41 PM

सेन्हा़ प्रखंड के खिजूर टोली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखेर भगत की अगुवाई में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस बैठक में लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों, निष्ठा और सामाजिक एकता पर विस्तार से चर्चा की. सांसद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग और समाज का समावेशी संगठन है. पार्टी का मुख्य सिद्धांत देश और समाज को जोड़ना है, ताकि आमजनों के बीच से नफरत को मिटाया जा सके. उन्होंने विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा जाति, धर्म और संप्रदाय की राजनीति कर लोगों के बीच दूरियां पैदा करती है, जबकि कांग्रेस का लक्ष्य भाईचारा कायम करना है. सांसद ने कार्यकर्ताओं और युवाओं से अपील की कि वे क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की गहरी जानकारी रखें और अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंदों को उनका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी के विस्तार में जुटने का आह्वान किया. इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर रऊफ अंसारी, सचिव शाहीद अहमद बेलू, सेन्हा अंजुमन सदर मोख्तार अंसारी, मुखिया धनबाज उरांव, आदिवासी छात्र संघ के बालेश्वर उरांव, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, अनवर अंसारी, मनोवर अंसारी, भोला साहू, अफरोज आलम समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है