आदिवासी लोहरा समाज का सम्मेलन 15 जून को
आदिवासी लोहरा समाज की बैठक आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन कुटमू लोहरदगा में परमेश्वर लोहरा की अध्यक्षता में की गयी.
लोहरदगा. आदिवासी लोहरा समाज की बैठक आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन कुटमू लोहरदगा में परमेश्वर लोहरा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से लोहरा समाज की एकजुट एवं 15 जून 2025 को जिला सम्मेलन लोहरदगा में करने की तैयारी के बारे में चर्चा की गयी. मौके पर सभी लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया. कहा कि आगामी जिला सम्मेलन को भव्य और ऐतिहासिक होगा. बैठक में रांची से केंद्रीय पर्यवेक्षक रामशरण तिर्की उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि जिले से सम्मेलन में सभी लोग भाग ले. कोई भी घर से ना छूटे. जिला सम्मेलन के बाद केंद्रीय सम्मेलन होगी. इसलिए समय से जिला में सम्मेलन कर लेना है. पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद लोहरा ने कहा कि 2009 में जिला सम्मेलन हुआ था उसके बाद नहीं हुआ है. इसलिए इस बार बेहतर तरीके से जिला सम्मेलन करना है और ऐतिहासिक बनाना है. पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश लोहरा ने कहा कि इसके लिए जिला में संचालन समिति जल्द ही बना लिया जाएगा और उसके देख रेख में प्रखंड और पंचायत में भी कार्यक्रम हेतु समिति बनाया जायेगा. बैठक का संचालन लक्ष्मण लोहरा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण चंद्र लोहरा ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
