शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती पर 17 को
शहीद पांडेय गणपत राय की जयंती पर 17 को
भंडरा. 1857 की क्रांति के महानायक शहीद पांडेय गणपत राय की 217वीं जयंती पर 17 जनवरी को उनकी जन्मस्थली आदर्श ग्राम भौरो में भव्य विकास मेले का आयोजन होगा. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर प्रखंड प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वर्तमान में शहीद स्मारक स्थल का रंग-रोगन कर उसे आकर्षक रूप दिया जा रहा है. बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने गुरुवार को भौरो गांव का दौरा कर मेला स्थल पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बीडीओ ने कहा कि यह मेला स्थानीय अमर शहीदों की स्मृति में समर्पित है, जहां हर साल काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचते हैं. बीडीओ ने बताया कि इस वर्ष कला-संस्कृति विभाग की ओर से शहीद के सम्मान में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. उन्होंने मेला समिति और संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूर्ण करने तथा भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
