प्रभार के भरोसे लोहरदगा का योजना विभाग, विकास योजनाओं की रफ्तार हुई धीमी

प्रभार के भरोसे लोहरदगा का योजना विभाग, विकास योजनाओं की रफ्तार हुई धीमी

By SHAILESH AMBASHTHA | January 15, 2026 9:11 PM

लोहरदगा. जिला योजना पदाधिकारी का पद प्रभार के भरोसे चलने से जिले में विकास योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. वर्तमान में रांची के जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के पास लोहरदगा का भी प्रभार है. वे सप्ताह में कभी-कभार ही यहां आते हैं, जिसके कारण महत्वपूर्ण संचिकाएं महीनों से लंबित पड़ी हैं. संवेदकों का आरोप है कि फाइलों का निष्पादन अत्यंत धीमी गति से हो रहा है, जिससे निर्माण कार्यों में बाधा आ रही है. संवेदकों ने बताया कि एक ओर उपायुक्त योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर योजना पदाधिकारी की उदासीनता से उनकी मंशा धरातल पर नहीं उतर पा रही है. जिले में सैकड़ों विकास योजनाएं समय-सीमा बीतने के बाद भी अधूरी हैं. परेशान लोगों ने अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने का मन बनाया है. साथ ही, लोहरदगा में अविलंब पूर्णकालिक जिला योजना पदाधिकारी की पदस्थापना की मांग की है. बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

कुड़ू. थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप है. थाना प्रभारी अजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जिंगी-उडुमुड़ू मुख्य पथ पर कोयल नदी से बालू का अवैध उठाव कर उसे खपाने की तैयारी चल रही है. थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की. पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर लाया है. मामले की जानकारी जिला खनन विभाग को दे दी गयी है. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है