30 जून तक कूप खुदाई कार्य पूरा करें : बीपीअो
मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नितलेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा से संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिये
By DEEPAK |
April 30, 2025 11:12 PM
...
कुड़ू. मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नितलेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा से संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिये कि सिंचाई कूप खुदाई कार्य में प्रगति लाये. बीपीओ नितलेंद्र कुमार ने प्रखंड के चंदलासो, पंडरा, कुड़ू, टाटी तथा जीमा पंचायत में मनरेगा से संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्य, आम बागवानी, टीसीबी निर्माण, जमीन समतलीकरण तथा कच्ची नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किये. सिंचाई कूप खुदाई कार्य में हो रहे खुदाई कार्य में प्रगति लाने तथा खुदाई कार्य 10 मई तक पूरा करते हुए कुआं को बांधने का कार्य शुरू करें. 30 जून तक सिंचाई कूप खुदाई कार्य हर हाल में पूरा करना है. आम बागवानी लगाने के लिए गड्ढा खोदने का कार्य शुरू हो गया है. गड्ढा तैयार रखें. इसके बाद बारिश होते ही आम बागवानी लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. जमीन समतलीकरण कार्य पूरा करायें. साथ ही कच्ची नाली का निर्माण कार्य को पूरा करते हुए अभिलेख बंद करें. स्थल निरीक्षण के बाद पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा मनरेगाकर्मियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए. बैठक में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा मनरेगा कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है