ब्लूमिंग बड्स स्कूल में उल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
ब्लूमिंग बड्स स्कूल में उल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
लोहरदगा़ ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास, उमंग और आपसी भाईचारे के वातावरण में मनाया गया. इस मौके पर विशेष रूप से ईसाई समुदाय के बच्चों ने पूरे समर्पण और उत्साह के साथ भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. समारोह की शुरुआत विशेष प्रार्थना और प्रभु यीशु के शांति संदेश के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन : कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर गीत, मनमोहक नृत्य और प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. एक नन्हे छात्र द्वारा प्रस्तुत मधुर क्रिसमस गीत कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसकी सुरीली आवाज ने वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों की प्रस्तुतियों में आत्मविश्वास, कड़ा अनुशासन और छिपी हुई प्रतिभा स्पष्ट रूप से दिखायी दी. विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने आपसी समन्वय और सहयोग से इस आयोजन को भव्य रूप दिया. विविधता में एकता का संदेश : इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने एक सशक्त और प्रेरणादायक संदेश दिया. विद्यालय की ओर से कहा गया कि ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में सभी धर्मों, जातियों और समुदायों का समान रूप से सम्मान किया जाता है. यहां दुर्गा पूजा, छठ, दीपावली और विभिन्न महापुरुषों की जयंती की तरह ही क्रिसमस भी पूरे श्रद्धाभाव और सामूहिक सहभागिता के साथ मनाया जाता है. विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चे एक परिवार की तरह रहते हैं. नैतिक मूल्यों पर जोर : शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में प्रेम, एकता, सहिष्णुता और नैतिक मूल्यों को विकसित करना है, ताकि वे भविष्य में देश के एक जिम्मेदार और अच्छे नागरिक बन सकें. अंत में विद्यालय परिवार ने सफल आयोजन के लिए बच्चों और कर्मियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सांस्कृतिक एकता और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बनाये रखने का संकल्प दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
