शिक्षक व अभिभावक के सामूहिक प्रयास से होगा बच्चों का विकास : दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर

शिक्षक व अभिभावक के सामूहिक प्रयास से होगा बच्चों का विकास : दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर

By SHAILESH AMBASHTHA | December 23, 2025 10:40 PM

लोहरदगा़ राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में मंगलवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर उपस्थित थीं. बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और विद्यालय में उनकी उपस्थिति में सुधार लाना रहा. सफलता की नींव है स्कूल व घर का सामंजस्य : अभिभावकों को संबोधित करते हुए डीइओ ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास, शैक्षणिक, भावनात्मक और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी के लिए तैयार करने को लेकर शिक्षक और अभिभावक का सामूहिक प्रयास अनिवार्य है. जब घर और स्कूल के बीच सामंजस्यपूर्ण माहौल बनता है, तभी बच्चे की सफलता की ठोस नींव रखी जाती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पीटीएम का उद्देश्य आत्म-मंथन करना है. अभिभावक केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे खेलकूद, एनसीसी और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं या नहीं. डीइओ ने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की. मेधावी छात्र और जागरूक अभिभावक हुए सम्मानित : बैठक के दौरान प्रत्येक कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. साथ ही, उनके अभिभावकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, ताकि अन्य अभिभावक भी बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रेरित हो सकें. विद्यालय के प्राचार्य निश्छल मिंज ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल मैनेजर अरविंद कुमार अमरेश ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर एसएमसी सदस्य, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बाल संसद के प्रतिनिधि और काफी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है