लोहरदगा में कार्डधारकों को प्रति कार्ड दो किलो अरहर और एक किलो चना दाल मिलेगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत लाभ पाने वाले सभी पीएचएच एवं अंत्योदय कार्डधारियों को माह अप्रैल 2020 एक माह के लिए प्रति परिवार एक किलोग्राम चना दाल निःशुल्क वितरण के लिए 86,138 कार्डधारियों (पीएचएच और एएवाई) के लिए 86.138 मीट्रिक टन का आवंटन प्राप्त हुआ है. आवंटित चना दाल का उठाव एवं वितरण झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, झारखंड के निर्देशों के अनुसार किया जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | April 25, 2020 7:37 PM

लोहरदगा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत लाभ पाने वाले सभी पीएचएच एवं अंत्योदय कार्डधारियों को माह अप्रैल 2020 एक माह के लिए प्रति परिवार एक किलोग्राम चना दाल निःशुल्क वितरण के लिए 86,138 कार्डधारियों (पीएचएच और एएवाई) के लिए 86.138 मीट्रिक टन का आवंटन प्राप्त हुआ है. आवंटित चना दाल का उठाव एवं वितरण झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड, झारखंड के निर्देशों के अनुसार किया जायेगा.

Also Read: दो सांपों की लड़ाई देखने के चक्कर में बड़कागांव में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने हमारे संवाददाता गोपी कुंवर को बताया कि राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को तीन-तीन किलो दाल मिलेगी. अप्रैल में अरहर, मई में चना और जून में अरहर की दाल मिलेगी. यह दाल हर अंत्योदय और पीएच कार्डधारक को दी जायेगी, जो पूरी तरह निःशुल्क होगी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में असहायों को दाल उपलब्ध करायी जायेगी. इस योजना का लाभ 72080 पीएच और 14058 अंत्योदय कार्डधारकों, कुल 86,138 को मिलेगा.

कुछ वर्षों में दाल का आवंटन पहली बार हुआ है. यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि एक मई से पीएच और अंत्योदय कार्ड में दर्ज सदस्यों को 10-10 किलो चावल निःशुल्क दिये जायेंगे. अर्थात गर पांच लोगों के नाम शामिल हैं तो प्रति सदस्य 10 किलो के हिसाब से 50 किलो चावल मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version