प्रखंड के मुखिया को मिला डिजीटल संचालन का प्रशिक्षण
प्रखंड के मुखिया को मिला डिजीटल संचालन का प्रशिक्षण
कुड़ू. प्रखंड परिसर सभागार में मंगलवार को मनरेगा से संचालित विकास योजनाओं के चयन, स्वीकृति और मजदूरों को डिजिटल भुगतान कराने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षकों ने सभी मुखिया को बताया कि वे अपने डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग योजनाओं की स्वीकृति और मजदूरी भुगतान में कैसे करेंगे. साथ ही सी-क्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से योजनाओं की स्वीकृति और भुगतान प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया गया. बताया गया कि पंचायत में बनाये गये आइडी को पंचायत सचिव कैसे लॉगिन करेंगे और उसके बाद योजनाओं का चयन कर मजदूरों के खाते में सीधा भुगतान करेंगे. कार्यशाला में मुखिया सुमित्रा देवी, रामेश्वर लोहरा, दशमति उरांव, ललिता उरांव, ललिता देवी, राजमुनी देवी, द्रोपती देवी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सेन्हा में नेत्र जांच शिविर में 200 से अधिक लाभान्वित
सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत कुमार ने राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पेशरार प्रखंड के दुंदरु जवाल उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में 152 छात्र-छात्राओं और 53 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गयी. डॉ कुमार ने बताया कि जांच के दौरान निकट दृष्टि, दूर दृष्टि दोष, आंख से पानी आना, धुंधलापन, जलन जैसी समस्याओं की पहचान की गई. जांच के बाद 40 वर्ष तक के 43 लोगों के बीच निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया गया. उन्होंने ग्रामीणों और छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि आंखों को स्वस्थ रखने के लिए दूध, फल, अंडा, हरी सब्जियां, चुकंदर और गाजर का सेवन करें. साथ ही रोजाना तीन बार गुलाब जल या स्वच्छ पानी से आंख धोना चाहिए. मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार भगत, स्वास्थ्य सहिया मंजू देवी सहित ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
