कोलसिमरी के बाद जिंगी पुलिया का अस्तित्व खतरे में

थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन तथा परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By VIKASH NATH | April 10, 2025 8:04 PM

पुलिया के नीचे से सरेआम निकल रहा बालू, खनन विभाग तथा प्रशासन मौन दक्षिण कोयल नदी में बनी पुलिया का दो पिलर जमीन के नीचे लगभग दो फीट दब गया, इससे पुलिया पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. फोटो जिंगी पुलिया से निकाला जा रहा बालू फोटो दिन के उजाले में बालू लेकर जाता ट्रैक्टर कुड़ू. थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन तथा परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाम से लेकर रात तक व पिछले एक पखवाड़े से दिन के उजाले में सरेआम बालू का खनन तथा परिवहन दक्षिण कोयल नदी के विभिन्न बालू घाटों, नदियों तथा कोयल नदी में बने पुलिया के नीचे से बालू का खनन किया जा रहा है. पुलिया के नीचे से बालू का अवैध खनन होने के कारण पिछले साल कोलसिमरी-नदी नगड़ा मुख्य पथ पर दक्षिण कोयल नदी में बनी पुलिया का दो पिलर जमीन के नीचे लगभग दो फीट दब गया, इससे पुलिया पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है, तो दूसरी तरफ वर्तमान में चेटर मोड़ से ऐडादोन, सढ़ाबे भाया कैरो मुख्य पथ पर कोयल नदी में बने पुलिया के नीचे से बालू का धड़ल्ले से खनन तथा परिवहन किया जा रहा है. इससे पुलिया के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. बताया जाता है कि पिछले एक माह पहले कुड़ू पुलिस ने बालू के अवैध खनन तथा परिवहन को लेकर छापामारी की थी. इसमें एक साथ दक्षिण कोयल नदी के दोबा बरटोली से बालू का अवैध खनन तथा परिवहन करते पांच बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया था. इसके बाद प्रखंड क्षेत्र में बालू का खनन थम सा गया था. चोरी-छिपे शाम आठ बजे के बाद तथा सुबह पांच बजे तक बालू का खनन तथा परिवहन किया जाता था. इसके अलावा खनन विभाग की छापामारी के बाद बालू माफियाओं में खलबली मची हुई थी लेकिन पिछले 15 दिन से थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन तथा परिवहन धड़ल्ले से जारी है. प्रखंड के एक दर्जन बालू घाटों दक्षिण कोयल नदी में लावागाई, उमरी, सिंजो, रोन्हेया, दोबा बरटोली, उडुमुड़ू, जोंजरो, जिंगी, मकरा, हुदू, तान, राहें, ऐडादोन से लेकर बड़की चांपी के कमले नदी, धोरधोरवा नाला, सलगी के विभिन्न नदियों तथा अन्य से बालू की अवैध निकासी चरम पर पहुंच गया है. शाम छह बजे से लेकर देर रात 11 बजे तक तथा अहले सुबह पांच बजे से सुबह 11 बजे तक बालू का खनन तथा परिवहन जारी हैं. बालू की अवैध निकासी को लेकर लगातार छापामारी जारी है : थाना प्रभारी मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बालू के अवैध धंधे पर लगाम लगाने को लेकर खनन विभाग के साथ मिलकर लगातार छापामारी अभियान जारी है. थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन तथा परिवहन नहीं होने दिया जायेगा. मामले में प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने बताया कि पुलिया के नीचे से बालू का अवैध खनन हो रहा है तो यह गलत है, मामले की जानकारी मिली है जल्द ही मामले को लेकर छापामारी शुरू की जायेगी साथ ही पुलिया के नीचे से बालू का अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है