ड्यूटी से गायब चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई : सांसद सुखदेव भगत

ड्यूटी से गायब चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई : सांसद सुखदेव भगत

By SHAILESH AMBASHTHA | December 27, 2025 9:19 PM

लोहरदगा़ जिला परिषद सभाकक्ष में शनिवार को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें सांसद ने पिछली बैठक के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर कड़े निर्देश दिये. कृषि और आपूर्ति विभाग : किसानों का हित सर्वोपरि सांसद ने धान खरीद की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान क्रय में तेजी लायें. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा तय मूल्य 24.50 रुपये प्रति किलो के प्रति किसानों को जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि धान के वजन में कोई कटौती न हो तथा भुगतान ससमय किया जाये. उन्होंने धान केंद्रों का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मिट्टी जांच के आधार पर ही किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करें. किसान 31 दिसंबर तक कर लें फसल बीमा : बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कुड़ू के कृषक पाठशाला के बारे में जानकारी दी कि यहां के कोल्ड स्टोरेज का प्रयोग किसानों द्वारा किया जा सकता है. साथ ही उपायुक्त ने बताया कि किसान अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आवश्यक रूप से 31 दिसंबर तक कर लें. स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता : सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए सांसद ने कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. उन्होंने मरीजों को पौष्टिक भोजन देने, डायलिसिस मशीन को सुचारू रखने और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना के आवेदनों का त्वरित निपटारा करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंद बालिकाओं का नामांकन सुनिश्चित करने को कहा. मानव दिवस सृजन में तेजी लायें : ग्रामीण विकास एवं मनरेगा की समीक्षा करते हुए सांसद ने मानव दिवस सृजन में तेजी लाने और श्रमिकों को समय पर भुगतान करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वेटिंग लिस्ट का पारदर्शिता से सत्यापन करने और अधूरे आवासों को जल्द पूर्ण कराने को कहा. वहीं, पंचायती राज विभाग को 15वें वित्त की राशि का सदुपयोग केवल विकास कार्यों में करने की हिदायत दी. नगर परिषद व अन्य विभाग : नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए सांसद ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था, नियमित फॉगिंग, अतिक्रमण मुक्ति अभियान और पर्याप्त बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बिजली विभाग को गलत बिजली बिल के मामलों को अविलंब सुलझाने और राजस्व विभाग को दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के मामलों का ससमय निष्पादन करने को कहा. पशुपालन विभाग को गाय शेड वाले लाभुकों को प्राथमिकता देने और मत्स्य विभाग को केज मछली पालन के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया. कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति वितरण और कब्रिस्तान, सरना व मसना घेराबंदी के कार्यों में तेजी लाने को कहा. इसके अलावा भी विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर सांसद ने आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में उपस्थिति लोग : बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है