सरकारी योजनाओं के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सरकारी योजनाओं के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

By SHAILESH AMBASHTHA | December 27, 2025 9:03 PM

सेन्हा़ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी कयूम अंसारी (38 वर्ष) को सेन्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. आरोपी उगरा निवासी बसारत अंसारी का पुत्र है, जो वर्षों से क्षेत्र के असहाय और अनभिज्ञ लोगों को अपना शिकार बना रहा था. जानकारी के अनुसार, कयूम ने करीब 20 से 25 ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मंइयां सम्मान योजना और किसानों को ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर किसी से पांच हजार तो किसी से लाखों की ठगी की थी. पीड़ितों में किसान, दिव्यांग, विधवा और वृद्ध शामिल हैं. जब लंबे समय तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला, तो ग्रामीणों ने छानबीन शुरू की, जिससे ठगी का खुलासा हुआ. पीड़ितों ने संयुक्त रूप से प्रखंड प्रशासन, जिला प्रशासन और एससी-एसटी आयोग से न्याय व राशि वापसी की गुहार लगायी थी. पूर्व में इस मामले को लेकर सेन्हा थाना कांड संख्या 86/25 दर्ज की गयी थी, लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी की कथित शिथिलता के कारण आरोपी बचता रहा. वर्तमान थाना प्रभारी नीरज झा ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके निवास स्थान उगरा सड़क टोली से दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि ठगी के पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर लोहरदगा मंडल कारा भेज दिया गया है. इस गिरफ्तारी से पीड़ित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है