आंजन धाम महोत्सव 12 जनवरी को, होगा भव्य आयोजन

आंजन धाम महोत्सव 12 जनवरी को, होगा भव्य आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | December 24, 2025 10:01 PM

लोहरदगा़ झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आगामी 12 जनवरी 2026 को आंजन धाम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति ने बताया कि यह आयोजन रामरेखा धाम से लेकर नेतरहाट तक फैले पौराणिक स्थलों के संरक्षण और विकास की दिशा में एक बड़ी पहल है. वर्ष 2023 में शुरू हुआ यह महोत्सव अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जिसमें झारखंड के अलावा बिहार और ओडिशा से भी हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. आयोजन समिति के अनुसार, आंजन धाम क्षेत्र शिव, राम और शक्ति की उपासना का प्राचीन केंद्र है. यह आदिवासी एवं मूलवासी समाज की अटूट आस्था का स्थल है, जहां प्रकृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम मिलता है. महोत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में काशी (वाराणसी) के विद्वान आचार्यों द्वारा विशेष अनुष्ठान कराए जाएंगे. इसके अलावा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ और विशाल महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा. समिति ने घोषणा की कि महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जल्द ही व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया जायेगा. बैठक में दिवाकर पाठक, अभय महतो, स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, मुकेश कुमार सिंह, मनीष राजगढ़िया, उदय मुरारी, विनय भगत, कन्हैया उरांव, सुरेश महतो, भगेश्वर साहू, विनीत कुमार, रामकुमार महतो और रंजीत राम महतो सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है