मुर्गी लदा मालवाहक पिकअप वाहन पलटा, पांच सौ से अधिक मुर्गी की हुई मौत

थाना क्षेत्र के लोहरदगा घाघरा मुख्य पथ पर बक्सी डीपा जंगल के समीप इमली पेड़ के पास अनियंत्रित होकर मुर्गी लदा मालवाहक पिकअप वाहन पलट गया.

By VIKASH NATH | April 7, 2025 9:40 PM

फोटो दुर्घटनाग्रस्त वाहन सेन्हा. थाना क्षेत्र के लोहरदगा घाघरा मुख्य पथ पर बक्सी डीपा जंगल के समीप इमली पेड़ के पास अनियंत्रित होकर मुर्गी लदा मालवाहक पिकअप वाहन पलट गया. बताया जाता है कि वाहन चलाते समय चालक का आंख लग गयी थी. जिससे मुर्गी लदा पिकअप वाहन (जेएच 01एफ एल 5064) पेड़ से टकरा कर पलट गया. वहीं मुर्गी लदा वाहन पलटने से करीब पांच सौ मुर्गी कि मौत हो गयी. मुर्गियों की मौत से मालिक को लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.साथ ही वाहन पलटने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया.वाहन पलटने की जानकारी सुबह में मॉर्निंग वॉक में घूमने वाले लोगों से मिली. लोगों ने चालक को वाहन से सुरक्षित निकाला. घटना के सूचना सेन्हा थाना पुलिस को मिलते ही सअनि जमशेद खान, रामचंद्र मांझी, अशर्फी बहेलिया पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर वाहन को पथ से हटा कर सुरक्षित थाना में रखा गया है. दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने कहा कि मुर्गी लदा वाहन पलटा था. जिसमें काफी मुर्गियां मर गई परन्तु चालक सुरक्षित है.पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है