शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है : राधा तिर्की

शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है : राधा तिर्की

By SHAILESH AMBASHTHA | December 20, 2025 9:19 PM

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शाह बूटी में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य राधा देवी उपस्थित थीं. उन्होंने शिक्षक और अभिभावक के बीच आपसी समन्वय को शैक्षणिक सुधार की आधारशिला बताते हुए कहा कि जब तक अभिभावक और शिक्षक मिलकर कार्य नहीं करेंगे, तब तक शिक्षा का माहौल बेहतर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि विद्यालय में यदि किसी प्रकार की आधारभूत आवश्यकता से संबंधित जानकारी दी जाती है तो उसकी पूर्ति के लिए वे अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेंगी. राधा देवी ने कहा कि शिक्षा से ही बेहतर समाज और जीवन स्तर का निर्माण संभव है. सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि निरंतर उपस्थिति और अनुशासन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है. कार्यक्रम के दौरान कक्षा में उत्कृष्ट उपस्थिति, रेल परीक्षा, खेलकूद और सर्वांगीण प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न हाउस के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इन बच्चों के अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जिला से विभागीय प्रतिनिधि के रूप में जिला जेंडर समन्वयक सपना सिंह और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोनादिपा बनर्जी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष विजय महली, प्रधानाध्यापिका अनिता खलखो सहित शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है