2017 दामोदर-देवनद को प्रदूषण से मुक्त करने का साल

कुड़ू (लोहरदगा) : 50 लाख की लागत से सलगी के घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बहेरा माडर से चूल्हापानी तक लगभग सात किलोमीटर पीसीसी सड़क की आधारशीला मंत्री सरयू राय, विधायक सुखदेव भगत तथा डीसी ने रखी. मंत्री के प्रयास से बनने वाली सड़क की क्रियान्वन एंजेसी जिला परिषद लोहरदगा है. इस मौके पर राज्य के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2017 8:11 AM

कुड़ू (लोहरदगा) : 50 लाख की लागत से सलगी के घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बहेरा माडर से चूल्हापानी तक लगभग सात किलोमीटर पीसीसी सड़क की आधारशीला मंत्री सरयू राय, विधायक सुखदेव भगत तथा डीसी ने रखी. मंत्री के प्रयास से बनने वाली सड़क की क्रियान्वन एंजेसी जिला परिषद लोहरदगा है.

इस मौके पर राज्य के खाद्य आपूर्ती सह सार्वजनिक वितरण मामले तथा गंगा- दामोदर बचाओ के केंद्रीय संयोजक सरयू राय ने कहा कि दामोदर नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए जो आंदोलन 13 साल पहले शुरू किया गया था आज वह सपना साकार होता नजर आ रहा है. 13 साल पहले चंदवा के बोदा गांव से दामोदर नद के उदगम स्थल की खोज शुरू की थी.

चूल्हापानी गांव पहुंच कर पता चला था कि प्राकृतिक की गोद में बसे चूल्हापानी को देश के मानचित्र पटल पर लाकर रहेंगे. आज पर्यटन विभाग ने गांव तक जाने की सड़क का निर्माण कराने के लिए पहली किस्त की राशि दी है. आने वाले समय में चूल्हापानी गांव पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. प्राकृतिक सुंदरता को बचाने के लिए वनों को बचाना है

सड़क के किनारे वन विभाग पेड़ लगाये, ग्रामीण बहेरा माडर से चूल्हापानी तक सड़क के दोनों किनारे फूल – पत्ती लगाये ताकि इसकी सुंदरता बनी रहे. साल 2017 दामोदर देवनद को प्रदूषण मुक्त करने का साल होगा़ इसके लिए चूल्हापानी सलगी से 29 अप्रैल से जागरूकता यात्रा शुरू होगी जो धनबाद तक जायेगी. तीन जून को यात्रा संपन्न होगी़ चार जून को गंगा दशहरा का आयोजन 30 स्थानों पर होगा. शाम में गंगा आरती होगी़

Next Article

Exit mobile version