आरोपी गिरफ्तार

स्वर्ण व्यवसायी किशोर तमेड़ा पर जानलेवा हमला का मामला लोहरदगा :13 फरवरी 2017 को शहरी क्षेत्र के अपर बाजार स्वर्ण व्यवसायी किशोर तमेड़ा पर गोली चलाने वाले एक और अभियुक्त जितेंद्र मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि स्वर्ण व्यवसायी किशोर तमेड़ा को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2017 1:34 AM
स्वर्ण व्यवसायी किशोर तमेड़ा पर जानलेवा हमला का मामला
लोहरदगा :13 फरवरी 2017 को शहरी क्षेत्र के अपर बाजार स्वर्ण व्यवसायी किशोर तमेड़ा पर गोली चलाने वाले एक और अभियुक्त जितेंद्र मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि स्वर्ण व्यवसायी किशोर तमेड़ा को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस मामले में किशोर तमेड़ा के भाई विनोद तमेड़ा उर्फ पलटु, संदीप मुंडा एवं सुनील उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कांड के मास्टर माइंड परहेपाट किस्को निवासी जितेंद्र मुंडा को उसके घर से देशी पिस्तौल एवं चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया.
एसपी कार्तिक एस को सूचना मिली थी कि जितेंद्र मुंडा किस्को क्षेत्र में ही घूम रहा है. एसपी कार्तिक एस ने छापामारी दल गठित कर जितेंद्र मुंडा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
जितेंद्र मुंडा झारो चट्टी सड़क निर्माण में कार्य करा रहे मुंशी विष्णु गोप की हत्या में शामिल रहा है. उसका संबंध कुख्यात अपराधी झिबरा मुंडा, मंगलेश्वर उरांव, मनीष गोप, बंधना तिर्की, राजू उर्फ तिवारी भगत के साथ रहा है. छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, किस्को अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, भंडरा थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, पुअनि मिथलेश प्रसाद सिंह, शिव कुमार ठाकुर, सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. मौके पर इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार तिवारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version