28 तक जिले को कैशलेस बनाने का लक्ष्य : उपायुक्त

लोहरदगा : लोहरदगा जिला को कैशलेस से लेनदेन बनाने की दिशा में प्रयास जारी है. इसके तहत प्रथम चरण में निंगनी पंचायत को कैशलेस से लेनदेन पंचायत घोषित किया गया. डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह 28 दिसंबर तक लोहरदगा जिला को कैशलेस से लेनदेन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत कार्यशाला एवं प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:36 AM
लोहरदगा : लोहरदगा जिला को कैशलेस से लेनदेन बनाने की दिशा में प्रयास जारी है. इसके तहत प्रथम चरण में निंगनी पंचायत को कैशलेस से लेनदेन पंचायत घोषित किया गया. डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह 28 दिसंबर तक लोहरदगा जिला को कैशलेस से लेनदेन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके तहत कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
सदर प्रखंड की निंगनी पंचायत को पंचायत भवन में आयोजित समारोह में उपायुक्त श्री सिंह ने कैशलेस ट्रांजेक्शन पंचायत घोषित किया. निंगनी पंचायत के सभी परिवारों का खाता बैंक में खुल गया है. सभी कार्डधारियों का बैंक में खाता खुलने के साथ ही रूपे कार्ड एवं डेविड कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. निंगनी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने इस आशय की घोषणा की. डीसी डॉ सिंह ने कहा कि निंगनी पंचायत के लोग सरकार की सोच के साथ जुड़ गये हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कैशलेस ट्रांजेक्शन से जुड़ने की बात नहीं है, बल्कि एक जागरूक समाज की भी पहचान है.
उन्होंने जल्द ही जिले के अन्य गांवों को कैशलेस ट्रांजेक्शन करने की बात कही. डीसी ने कहा कि मोबाइल के माध्यम से लेनदेन एक ऐसी प्रक्रिया है, जहां अपने पैसों की पूरी जानकारी रखते हुए बाजार की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. मौके पर एसपी कार्तिक एस ने कहा कि कैशलेस व्यवस्था से जुड़ने का अर्थ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का सहभागी बनना है. उन्होंने कहा कि कैशलेस लेन देन होने से पैसा सुरक्षित रहता है. साथ ही हम सभी कई परेशानी से बच सकते हैं. उन्होंने निंगनी पंचायत के लोगों को इस व्यवस्था से जुड़ने के लिए बधाई दी है.
मौके पर एसी रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार, जिला अवर निबंधक वैभवमनी त्रिपाठी, एलडीएम चितरंजन कुमार, सीओ अनुराग तिवारी, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के कर्मी सहित पंचायत के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. लोहरदगा जिला में कैशलेस व्यवस्था को धरातल पर लागू करने के लिए डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने जिले के अधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेने का निर्देश दिया है.