10 रुपये के नकली सिक्के की अफवाह से लोग परेशान

भंडरा-लोहरदगा : 500 व 1000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा के बाद बाजार में तेजी से 10 रुपया का सिक्का चल रहा है. इसी बीच बाजार में नकली सिक्का आने की बात फैल गयी. इसके बाद लोग दुकानों से 10 रुपये के सिक्के लेेने से परहेज करने लगे. दुकानदारों की भी यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 8:44 AM
भंडरा-लोहरदगा : 500 व 1000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा के बाद बाजार में तेजी से 10 रुपया का सिक्का चल रहा है. इसी बीच बाजार में नकली सिक्का आने की बात फैल गयी.
इसके बाद लोग दुकानों से 10 रुपये के सिक्के लेेने से परहेज करने लगे. दुकानदारों की भी यही स्थिति हो गयी. लोग असली व नकली सिक्के की पहचान करने में जुट गये. कुछ लोगों ने बताया कि 10 रुपये का नकली सिक्का बाजार में कुछ दिन पूर्व ही आने की बात कही गयी थी. अब जब छोटे नोट की किल्लत हुई, तो लोगों ने 10 के सिक्का का इस्तेमाल शुरू किया. इसके बाद ही यह मामला सामने आ रहा है.